ड्रोन हमले रोकने को होंगे उपाय, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक, भारत ने संयुक्त राष्ट्र में उठाया मामला
-बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए। सुरक्षा मामलों से जुड़ी बैठक में जम्मू-कश्मीर की स्थिति, लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी और जम्मू-कश्मीर में दिखाई दे रहे ड्रोन के संबंध में चर्चा होने का समाचार है।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। जम्मू एयर बेस में ड्रोन हमले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंभीरता से लिया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई।
बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल शामिल हुए। सुरक्षा मामलों से जुड़ी बैठक में जम्मू-कश्मीर की स्थिति, लद्दाख में चीन के साथ चल रही तनातनी और जम्मू-कश्मीर में दिखाई दे रहे ड्रोन के संबंध में चर्चा होने का समाचार है।
माना जा रहा है कि ड्रोन आने के स्रोत, इसे रोकने के उपाय समेत अन्य बिंदुओं पर बैठक में गंभीरता के साथ चर्चा हुई है। इससे पहले भारत ने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में भी उठाया है।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में दुनिया की उच्चस्तरीय काउंटर टेररिज्म कॉन्फ्रेंस में मामले को उठाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के जरिए भारतीय वायुसेना स्टेशन पर बम गिराया गया। यह बहुत ही गंभीर और चिंता का विषय है। भविष्य में आतंकी संगठन इसका (ड्रोन) आतंकी हमलों में इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारत ने कहा कि आतंकी ड्रोन के जरिए देश के रणनीतिक ठिकानों को भी निशाना बना सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत का पक्ष विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) वीएसके कौमुदी ने रखा। उन्होंने मुद्दा उठाते हुए सूचना एवं संचार तकनीक के दुरुपयोग को गंभीर चिंता का विषय बताया है।