Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति एक साल में 22 लाख रुपये बढ़ी, जानिए कैसे

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी दी है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सालाना आय कितनी है, उनके बैंक में कितने रुपये जमा हैं। यह जानने की दिलचस्पी हर किसी में होती है। मोदी भी अधिकांश भारत वासियों की तरह बचत खाते व फिक्स डिपोजिट के जरिए रुपया बचाते हैं। उन्होंने संपत्ति और देनदारियों की नवीनतम घोषणा में यह जानकारी दी है।

इस साल संपत्ति में 22 लाख रुपये की हुई वृद्धि

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति (नेटवर्थ) 3.07 करोड़ रुपये है, जो कि पिछले साल के 2.85 करोड़ रुपये थी यानी उनकी कुल संपत्ति में इस साल 22 लाख रुपये बढ़ी है। उनका निवेश राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र 8.9 लाख रुपये और जीवन बीमा पॉलिसी 1.5 लाख रुपये है। एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड 20 हजार रुपये है। यह उन्होंने साल 2012 में खरीदा था।

मोदी की संपत्ति भारतीय स्टेट बैंक की गांधीनगर शाखा में उनके सावधि जमा के कारण बढ़ी है। पीएम की स्व-घोषणा के अनुसार सावधि जमा राशि 31 मार्च 2021 को 1.86 करोड़ रुपये थी। जबकि, पिछले साल यह 1.6 करोड़ रुपये थी।

मोदी के पास सोने की 4 अंगूठियां

प्रधानमंत्री मोदी के पास सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत 1.48 लाख रुपये है। 31 मार्च 2021 को उनका बैंक बैलेंस 1.5 लाख रुपये और हाथ में नकदी 36 हजार रुपये है, जो पिछले साल की तुलना में कम है। प्रधानमंत्री मोदी के पास कोई वाहन नहीं है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद नहीं खरीदी कोई संपत्ति

वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी ने नई संपत्ति नहीं खरीदी। 2002 में खरीदी गई उनकी एकमात्र आवासीय संपत्ति का मूल्य 1.1 करोड़ रुपये की है। यह संयुक्त संपत्ति है, इसमें पीएम का एक-चौथाई हिस्सा है यानी कुल 14,125 वर्ग फुट संपत्ति में से मोदी का हिस्सा 3,531 वर्ग फुट के लगभग है। इसके अलावा मोदी के पास कोई संपत्ति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *