Mon. Nov 25th, 2024

युवा कवि अमित नैथानी ‘मिट्ठू’ की एक रचना… तुम जब आओगे

 

अमित नैथानी ‘मिट्ठू’
ऋषिकेश, उत्तराखंड
——————————–

जब तुम आओगे…
———————————–

जैसे धरा गगन को निहारे
प्रातः खग कलरव सुनाएं
खूब हिलोरें लेती गंगे
और जैसे वर्षा की फुहारे
ऐसे ही बहार ले आना तुम
जब तुम आओगे ——–

कीटों में तुम भ्रामरी बनकर
पुष्पों का आलिंगन करना
रसपान कर पराग का
मधु का तुम सृजन करना
ऐसे ही सुर छेड़ते हुए
मुझे भी राग यमन सुना जाना
जब तुम आओगे——–

घुमड़-घुमड़ कर मेघ बन के
नील गगन में विचरण करके
मिले सुकून अंशुमानी ताप से
पावन धरा पर खूब बरसके
सबको अभीसिंचित करना तुम
जब तुम आओगे ——-

वसंत में नव पाती से तुम
रूठे वृक्षों को मना लेना
बनकर फ्योंली पहाड़ में मेरे
हृदय में उमंग भर देना
ज्यों महकाती प्रकृति को तुम
मुझे भी यूँ महका देना
जब तुम आओगे ———

नक्षत्र स्वाति रात्रि पूर्णिमा
अमृत की तरह तुम बरस जाना
मुझ विरही चातक प्राणी के
अवरुद्ध कण्ठ का तुम स्पर्श करना
नित शीश उठाकर चंद्र की तरफ
निर्निमेष प्रतीक्षा करूँगा मैं
जब तुम आओगे ———–

अपलक तुम्हें देखता रहूँगा
मौन होकर बहुत कुछ कहूँगा
अश्रुओं से चरणों का अभिषेक करूँगा
उच्छवास तक यही पूछता रहूँगा,
दो पक्ष, छः ऋतु, बारह माह
बीत जाने के बाद
तुम क्यों नहीं आये..?

©®_ अमित नैथानी ‘मिट्ठू’
———————————————–
सर्वाधिकार सुरक्षित।
प्रकाशित…..16/12/2020
नोट: 1. उक्त रचना को कॉपी कर अपनी पुस्तक, पोर्टल, व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर व अन्य किसी माध्यम पर प्रकाशित करना दंडनीय अपराध है।

2. “शब्द रथ” न्यूज पोर्टल का लिंक आप शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *