मशहूर शाइर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज ने सुर्खियां बटोरने को खुद पर करवाया हमला
– मुन्नवर राना के बेटे तबरेज ने अपने दोस्त हलीम के साथ साजिश रची थी। हलीम ने पुलिस को बताया कि तबरेज चुनाव लड़ना चाहता था, इसलिए वह चर्चा में आना चाहता था। साथ ही फायरिंग की घटना से चाचा भी शांत हो जाएंगे।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। मशहूर शायर मुन्नवर राना के बेटे तबरेज राना ने सुर्खियां बटोरने के लिए खुद पर हमला करवाया। हमले के माध्यम से सुर्खियां बटोरने के साथ ही तबरेज अपने चाचाओं को भी मुकदमे में फंसाना चाहता था।
चार दिन पहले हुआ रहा हमला
घटना चार दिन पुरानी है। पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले हुआ हमला सोची समझी साजिश थी। यह साजिश खुद शाइर के बेटे ने ही सुर्खियां बटोरने व चाचाओं को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए रची थी। पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दो साजिशकर्ताओं के साथ ही शूटर समेत तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और एसओजी मुख्य आरोपी तबरेज की तलाश कर रही है।
पुलिस ने किया साजिश का पर्दाफाश
मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि मुन्नवर राना के बेटे तबरेज ने गत 28 जून को तहरीर देकर लखनऊ मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास जानलेवा हमले का मुकदमा अपने चाचाओं के खिलाफ दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद शहर कोतवाल अतुल सिंह, एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, किला बाजार चौकी इंचार्ज प्रवीण गौतम की टीम को मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई।
जमीन बेचने से चाचा थे नाराज
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले तबरेज ने पैतृक जमीन से 18 बिस्वा जमीन बेची थी, जिस पर चाचाओं ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद तबरेज ने हलीम व सुल्तान के साथ मिलकर अपने ऊपर फायरिंग कराने की साजिश रची।
सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना ने बता दी सच्चाई
घटना वाले दिन आरोपी तबरेज ने त्रिपुला के निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर गाड़ी खड़ी कर दी। तय योजना के तहत हलीम व सुल्तान के इशारे पर शूटर सत्येंद्र और शुभम ने तबरेज के वाहन पर फायरिंग की। जिधर तबरेज बैठा था उधर से हमला न कर दूसरी तरफ किया गया। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
साजिशकर्ता और शूटर गिरफ्तार
पुलिस ने नयापुरवा निराला नगर निवासी हलीम व सुल्तान को गिरफ्तार किया तो सारी सच्चाई सामने आ गई और साजिश का पर्दाफाश हो गया। शूटर सत्येंद्र त्रिपाठी व शुभम सरकार को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया। सभी के कब्जे से एक-एक पिस्टल व दो बाइकें बरामद की गई है।
मुख्य आरोपी तबरेज की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही तबरेज को भी गिरफतार कर लिया जाएगा।
श्लोक कुमार, एसपी