Sat. Nov 23rd, 2024

लोगों ने नहीं पहना मास्क, पुलिस ने की एक लाख रुपए से ज्यादा की कमाई

देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है। बावजूद इसके लोग प्रशासन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों पर पुलिस के कार्रवाई करते हुए एक लाख 22 हजार 600 रुपए की कमाई की। जनपद देहरादून में पुलिस ने मंगलवार को 1226 लोगों के चालान किए।
बिना मास्क पहने घूमने पर कोतवाली नगर ने 123 लोगों का चालान कर 12300 रुपए वसूल किए तो थाना पटेलनगर पुलिस ने 135 लोगों का चालान कर 13500 रुपए वसूले। थाना डालनवाला ने 101 चालान कर 10100 रुपए, थाना कैंट ने 65 चालान कर 6500 रुपए, थाना वसंत विहार ने 55 चालान कर 5500 रुपए और थाना प्रेम नगर ने 45 चालान कर 4500 रुपए वसूल किए। इसी तरह थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 56 चालान कर 5600 रुपए, थाना रायपुर ने 65 चालान कर 6500, थाना क्लेमेनटाउन ने 26 चालान कर 2600 रुपए, थाना मसूरी ने 85 चालान कर 8500 रुपए वसूल किए। थाना राजपुर पुलिस ने 82 चालान कर 8200 रुपए, थाना ऋषिकेश ने 95 चालान कर 9500 रुपए, थाना डोईवाला ने 64 चालान कर 6400 रुपए, थाना विकासनगर ने 105 चालान कर 10500 रुपए, थाना सहसपुर 58 चालान कर 5800 रुपए जमा किए। थाना सेलाकुई ने 25 चालान कर 2500 रुपए, थाना रायवाला ने 26 चालान कर 2600 रुपए और थाना कालसी ने 19 चालान कर 1900 रुपए वसूल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *