87 साल की बुजुर्ग महिला के लिए फेसबुक बना सहारा, मिले परिजन
देहरादून। सोशल मीडिया 87 वर्षीय बुजुर्ग शाकुंभरी देवी को परिजनों से मिलाने में वरदान साबित हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से मात्र 4 घंटे में ही परिजन बुजुर्ग के पास पहुंच गए और उन्हें घर ले गए।
मामला ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र का है। नटराज चौक के पास 87 वर्षीय शाकुम्भरी देवी लावारिश हालत में घूम रही थी। स्थानीय लोगों ने गश्त कर महिला चीता पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस उन्हें थाने ले गई। उनसे पूछताछ की गई। लेकिन, वह अपने घर व परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पाई। इस पर पुलिस ने सोशल मीडिया (फेसबुक व व्हाट्सएप) में लावारिश बुजुर्ग की जानकारी फ्लैस की। चार घंटे में शाकुंभरी देवी का पोता और दामाद ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग घर से बिना बताए चली गई थी। उनको लगातार ढूंढ़ते रहे लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया। रायपुर थाने में इनकी गुमशुदगी की सूचना दर्ज करवाई गई थी। लेकिन, सोशल मीडिया में दी गई पोस्ट से इनके ऋषिकेश कोतवाली में होने की सूचना मिली।
शहर में नहीं लग रहा मन, गांव जाने की थी जिद
शाकुंभरी देवी पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक के सार गांव में रहती थी। कुछ समय पहले इनके पुत्र जयपाल सिंह उन्हें देहरादून रायपुर स्थित अपने घर वाणी विहार ले आए। लेकिन, शहर में इनका मन नहीं लगा। वह लगातार गांव जाने की जिद कर रही थी। गांव जाने के लिए परेशान भी रहती थी। परिजनों ने बताया कि शायद इसी कारण से वह बिना बताए ही गांव जाने के लिए घर से निकल गई।