अयोध्या में राम मंदिर को भूमि पूजन, देहरादून में फ्लैग मार्च, शहर को 5 जोन में बांटा
देहरादून। अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन को देखते हुए देहरादून में भी पुलिस ने व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई। मंगलवार शाम को शहर के विभिन्न बाजारों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। पाकिस्तान की ओर से अराजकता फैलाने के मंसूबों को देखते हुए पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से देहरादून शहर को 5 जोन में बांट दिया गया है।
श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के तत्वाधान में बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मन्दिर निर्माण के लिए भूमि पूजन/शिलान्यास होना है। देहरादून जनपद में भी राजनैतिक दलों व धार्मिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किए हैं। शान्ति व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए जनपद के शहरी क्षेत्र को 5 जोन 11 सैक्टर व 33 सब सैक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में प्रभारी अधिकारी के तौर पर क्षेत्राधिकारी, सैक्टर में निरीक्षक/थानाध्यक्ष व सब सैक्टरों में चौकी प्रभारी/उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया है।
सुरक्षा के लिए इस तरह बनाए गए हैं जोन
जोन-1 में थाना कोतवाली व बसन्त विहार क्षेत्र को रखा गया है, इसके प्रभारी सीओ कोतवाली होंगे।
जोन-2 में थाना डालनवाला व राजपुर है, इसके प्रभारी सीओ डालनवाला हैं।
जोन-3 में थाना नेहरू कालोनी व रायपुर है, इसके प्रभारी सीओ नेहरू कालोनी हैं।
जोन-4 में थाना पटेलनगर व क्लेमन्टाउन है। इसके प्रभारी सीओ सदर को बनाया गया है।
जोन-5 में थाना प्रेमनगर, कैण्ट व मसूरी को रखा गया है। इसके प्रभारी सीओ मसूरी हैं।
सीओ क्षेत्र में करेंगे गश्त
इसके अलावा सभी सीओ अपने-अपने जोन में निरन्तर घूमते रहेंगे। सीओ अपने सर्कलों में संवेदनशील स्थानों पर संबंधित थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त व मोबाइल पार्टियां भी नियुक्त करेंगे।
अराजकता पर होगी कठोर कार्रवाई
पुलिस ने जनपद में शान्ति बनाये रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की है। पुलिस ने मंगलवार शाम को फ्लैग मार्च के दौरान शांति बनाए रखने की अपील भी की। कहा कि अराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।