Fri. Nov 22nd, 2024

जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, देहरादून-रुड़की में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

-डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज के साथ ही प्रदेशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। यूपी में बवाल की हो रही घटनाओं को देखते हुए रुड़की और देहात में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। जुमे की नमाज को लेकर देहरादून, रुड़की में अलर्ट जारी किया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि धर्मगुरुओं से बात की जा रही है। शहर में शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस सर्तक है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि जुमे की नमाज के साथ ही प्रदेशभर में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे विरोध को देखते हुए पुलिस सतर्क है। यूपी में बवाल की हो रही घटनाओं को देखते हुए रुड़की और देहात में भी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट है।

पुलिस मस्जिदों के आसपास गश्त कर रही है। लोगों की गतिविधियों पर भी पुलिस की नजर रही। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में यूपी के कई जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इन घटनाओं को देखते हुए हरिद्वार जिले में भी पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। इसी के मद्देनजर जुमे की नमाज को लेकर रुड़की और देहात क्षेत्र में पुलिस सतर्क है।

खुफिया विभाग की सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट न डाल दे, इसे लेकर व्हाट्सएप ग्रुपों और फेसबुक पर नजर रखी गई। एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी ने माहौल खराब किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *