परिचित के घर से चुरा ले गया सामान, पुलिस ने पहुंचाया जेल
-ललित मोहन पांडे के घर से सिद्धार्थ जैन ने चुराया सामान। पांडे की तहरीर पर हुई गिरफ्तारी, पुलिस ने बरामद किया चोरी का सामान।
देहरादून (dehradun)। परिचित के घर से सामान चुराने के आरोप में पुलिस (police) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उससे चोरी का सामान बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट (court) में पेश, किया जहां से उसे जेल (jail) भेज दिया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार क्लासिक अपार्टमेंट गंगोत्री विहार रायपुर निवासी ललित मोहन पांडे (Lalit Mohan Pandey) ने गत अगस्त में रक्षाबंधन के लिए अपने घर हल्द्वानी गए थे। उन्होंने अपने फ्लैट की चाभी अपार्टमेन्ट के गॉर्ड को देने के लिये अपने परिचित सिद्धार्थ जैन (sidharth Jain) को दी थी। लेकिन, बिंदाल मार्ग खुडबुडा निवासी सिद्धार्थ जैन ने गार्ड को चाबी नहीं दी। इसके उलट सिद्धार्थ जैन ने फ्लैट से दो एलईडी ( एक सोनी कंपनी का व एक LG का) और एक मसाज चेयर चोरी करके ले गया। हल्द्वानी (haldwani) से वापस आने पर ललित मोहन पांडे को सिद्धार्थ जैन की करतूत का पता चला। पांडे ने उससे एल ई डी व मसाज चेयर वापस करने को कहा। लेकिन, सिद्धार्थ ने सामान लौटाने के बजाय पांडे की धमकी देनी शुरू कर दी।
इस पर पांडे ने रायपुर थाने में चोरी व धमकाने की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिद्धार्थ जैन को गिरफ्तार किया। सिद्धार्थ की निशादेही पर चोरी किये गए एल ई डी (LED TV) व मसाज चेयर बरामद कर ली।
सिद्धार्थ से बरामद माल
-एक मसाज चेयर कीमत-2 लाख रुपये।
-एक सोनी कंपनी का 55 इंच का LED TV कीमत-40 हजार रुपये।
-एक LG कंपनी LED TV कीमत-40 हजार रुपये।