एक दरोगा दो सिपाही सस्पेंड, डीआईजी/एसएसपी ने की कार्रवाई
-डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस की शिकायत मिलने के बाद की कार्रवाई, 3 दिन में तलब की जांच रिपोर्ट
देहरादून (dehradun)। अभद्रता और मारपीट करने के दो अलग-अलग मामलों में डीआईजी/एसएसपी (dig/SSP) अरुण मोहन जोशी (Arun Mohan Joshi) ने एक दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड (suspended) कर दिया है। अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद नेहरू कॉलोनी थाने (Nehru colony police station) के दरोगा (inspector) और मारपीट के मामले में ऋषिकेश कोतवाली (rishikesh police station) के दो सिपाहियों पर कार्रवाई का चाबुक चला। डीआईजी ने दोनों मामलों की जांच के आदेश दिए हैं। साथ तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
डीआईजी को मिला था अभद्रता का वीडियो
डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी को शिकायतकर्ता कैलाश डोभाल (kailash dobhal)ने गुरुवार को वीडियो भेजा (send video) था। वीडियो में दिख रहा कि बाइक में एक परिवार के तीन लोग हैं। पुलिस टीम बाइक सवार को रोककर चालान काटने की कार्रवाई कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि नेहरू कालोनी थाने के दरोगा देवेंद्र गुप्ता बाइक सवार से गाली-गलौज व अभद्रता कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद जोशी ने मामले की जांच के आदेश दिए। कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर दिया गया। मामले की जांच सीओ नेहरू कालोनी पल्लवी त्यागी को मामले सौंपी गई है।
ऋषिकेश मामले का भी वीडियो हुआ था वायरस
कोतवाली ऋषिकेश से जुड़े मामले में कांस्टेबल संजय सेजवाल और नीरज मास्क न पहनने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट का आरोप है। प्रकरण का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई हुई। मामले की जांच सीओ ऋषिकेश को सौंपी गई है।
पुलिस कर्मियों को जनता साथ शालीनता से पेश आने के निर्देश दिए गए है। किसी भी तरह की अभद्रता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अरुण मोहन जोशी
डीआईजी/एसएसपी
देहरादून, उत्तराखंड