Mon. Jan 19th, 2026

सिपाही ने खुद को गोली मारकर ले ली अपनी जान, एसएसपी मौके पर पहुंचे

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। हरिद्वार में तैनात एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसएसपी एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस सहित सभी आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रोशनाबाद कोषागार के डबल लॉक की सुरक्षा में सिपाही सुनील कुमार तैनात था। सुनील के बेटे का कुछ समय पहले एक्सीडेंट हुआ था। वहीं, घर में भी तनाव चल रहा था। शायद इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या कर ली। सुनील ने अपनी सरकारी राइफल (थ्री नोट थ्री) से खुद को गोली मारी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मौके पर एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस के साथ एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सदर डॉ विशाखा, अशोक भदाणे व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *