सुद्घोंवाला जेल से कैदी फरार होने पर पुलिस कर्मियों को मिली सजा
-दोषी पुलिस कर्मियों को 14 दिन तक पुलिस लाइन पहुंचकर ग्राउंड के 10 चक्कर लगाने की सजा
देहरादून (dehradun)। पुलिस की लापरवाही से सुद्धोंवाला जेल (sudhonwala jail) के गेट से कैदी के फरार होने पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों (police men) को सजा (punished) दी गई। दोषी पुलिस कर्मियों को 14 दिन तक पुलिस लाइन (police line) पहुंचकर ग्राउंड के 10 चक्कर काटने होंगे। साथ ही उन्हें अपनी ड्यूटी भी थाने में करनी होगी।
गौरतलब है कि गत दिन पुलिस की लापरवाही से सुद्धों वाला जेल के गेट से नशे का आरोपी वाहिद फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने वाहिद को पकड़ लिया है। लेकिन, दोषी पुलिस कर्मियों पर सजा की गाज गिर गई है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर फटीक की कार्रवाई की गई है। इसके तहत उन्हें 14 दिन तक रोज रेसकोर्स पुलिस लाइन पहुंचना है और ग्राउंड के 10 चक्कर लगाने हैं।
पुलिस की लापरवाही से कैदी फरार हुआ। इस तरह लापरवाही के मामले में भी कार्रवाई होना जरूरी था। दोष को देखते हुए पुलिस कर्मियों पर फटीक की कार्रवाई की गई है।
अरुण मोहन जोशी
डीआईजी/एसएसपी
देहरादून, उत्तराखंड
