प्रो. माहरुख मिर्जा बने नई पीढ़ी शिक्षक शाखा के संयोजक
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। नई पीढ़ी के नवनिर्माण को समर्पित देश के उभरते संगठन नई पीढ़ी फाउंडेशन ने ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फ़ारसी विश्वविद्यालय लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर माहरूख़ मिर्ज़ा को अपनी शिक्षक शाखा का अवध जोन संयोजक मनोनीत किया है।
प्रोफेसर मिर्जा लखनऊ के प्रख्यात शिक्षाविद हैं। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीकॉम, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से एमकॉम, लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी व डीलिट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने शिया पीजी कालेज से शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया। उन्होंने उपरोक्त विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियां सम्हाली। प्रो. मिर्ज़ा कई विश्वविद्यालयों में बोर्ड ऑफ स्टडीज़ के सदस्य रहे हैं। उन्हें कई संस्थानों द्वारा सम्मान व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रो. माहरूख मिर्जा ने कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनारों व कान्फ्रेंसों में प्रतिभाग किया है। एक दर्जन से अधिक पुस्तकों में उनके लेख सम्मिलित हैं। स्वयं कई ऐसी पुस्तकों के लेखक हैं जो भारत की विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल हैं।