Fri. Nov 22nd, 2024

पेंशनर्स को भागदौड़ से निजात, उनके प्रमाण पत्र पोस्टमैन करेंगे जमा

-भारतीय पोस्ट पैमेंट बैंक (post payment bank of India) ने बैंकिंग सेवाओं के साथ पेंशनर्स के लाभ के लिए शुरू की जीवन प्रमाण सेवा शुरू। पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग (dippw) के सहयोग से हो रही जीवन प्रमाण सेवा संचालित

-पेंशनर्स को नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन को अपने संबंध में देनी होगी जानकारी, उसके बाद वह खुद करेंगे पेंसनर्स की डिजिटली लाईव सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी

देहरादून (Dehradun)। पेंशन पाने वाले बुजुर्गों (pentioner) को अब जीवित प्रमाण पत्र (life certificate) जमा करने के लिए भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। अब उन्हें प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा द्वार पर ही मिल जाएगी यानी अब पोस्टमैन (postman) उनके प्रमाण पत्र जमा करेंगे। पोस्टमैन उनके घर आकर इनसे प्रमाण लेकर जमा करवाएंगे।

भारतीय पोस्ट पैमेंट बैंक (post payment bank of India) ने बैंकिंग सेवाओं के साथ-साथ पेंशनर्स के लाभ के लिए जीवन प्रमाण सेवा शुरू की है। पेंशन और पेंशनर कल्याण विभाग (dippw) के सहयोग से जीवन प्रमाण सेवा संचालित हो रही है। भारतीय पोस्ट पैमेन्ट बैंक अब पेंशनर्स के घर पर ही जीवन प्रमाण सेवा/डिजिटल लाईव सर्टिफिकेट (digitaly live certificate) को बढ़ावा दे रहा है। यह सेवा आधार और बायोमैट्रिक साक्ष्यों के आधार पर डाक कर्मियों के माध्यम से काम करेगी। किसी भी पेंशनर्स को जीवन प्रमाण सर्टिफिकेट देने के लिए अब भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। पेंशनर्स को नजदीकी डाकघर या पोस्टमैन को अपने संबंध में जानकारी देनी होगी, उसके बाद वह खुद पेंसनर्स की डिजिटली लाईव सर्टिफिकेट की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *