Fri. Nov 22nd, 2024

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर को आएंगे उत्तराखंड, पतंजलि विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

-पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विद्यार्थियों को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित करेंगे।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। पतंजलि विश्वविद्यालय (हरिद्वार) का पहला दीक्षांत समारोह 28 नवम्बर को होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विद्यार्थियों को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल सेवानिवृत्त ले. जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत समेत कई विशिष्ट लोग भी उपस्थित रहेंगे।

श्री पारदेश्वर मंदिर में किया था पूजन 

राष्ट्रपति कोविंद अक्टूबर 2019 में भी हरिद्वार आए थे। उन्होंने पत्नी सविता कोविंद के साथ हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में श्री पारदेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक किया था। इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज की देखरेख में उन्होंने पूजन किया था।

आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में भी पहुंचे थे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संस्थान में सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त करने वाले, विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए नौ छात्रों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया था। सत्र में 2019 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *