Fri. Nov 22nd, 2024

सात जनपदों में जारी नहीं हुई विज्ञप्ति, प्रशिक्षितों फिर शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

-डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति को लेकर फिर रार, सात जनपदों ने जारी नहीं की नियुक्ति की विज्ञप्ति। प्रशिक्षितों में आक्रोश, ऑनलाइन बैठक में जताई नाराजगी

देहरादून (dehradun)। राज्य के सात जनपदों में प्राथमिक शिक्षकों (primary teachers) की नियुक्ति (appointment) की विज्ञप्ति जारी न करने पर डीएलएड प्रशिक्षितों (dled trend) ने आक्रोश व्यक्त किया है। प्रशिक्षितों ने शनिवार को समस्या पर ऑनलाइन बैठक (online meeting) कर चर्चा की। चर्चा के बाद जल्द विज्ञप्ति जारी करने व अन्य मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (education minister Arvind Pandey), शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम (education secretary R minakshi Sundaram) और शिक्षा निदेशक आरके कुंवर (education director rk kunwar) को ज्ञापन प्रेषित किया।

डायट डीएलएड बैच 2017-19 के प्रशिक्षितों ने शनिवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की। वक्ताओं ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के दिन शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने खाली पड़े प्राथमिक शिक्षक के पदों पर भर्ती का आदेश दिया था। इसके बाद शिक्षा सचिव ने विभाग को 20 नवंबर नियुक्ति का विज्ञापन जारी को कहा। लेकिन, अभी तक सिर्फ 6 जनपदों में ही विज्ञापन जारी हुआ है।
डायट डीएलएड संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन मुस्यूनी ने कहा कि सभी जनपदों में जल्द से जल्द नियुक्ति की विज्ञप्ति जारी होनी चाहिए। जिन जनपदों में सरप्लस सहायक अध्यापकों के पद हैं, उनका कारण बताएं क्योंकि उन जनपदों में यदि प्राथमिक शिक्षक के पद नहीं आते तो उन जनपदों से डीएलएड का प्रशिक्षितों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। वर्तमान प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए राज्य स्तरीय कांउसिलिंग आयोजित की जाए। ऑनलाइन बैठक में जनपद टिहरी से गंभीर रावत, गीता चौहान, प्रमोद असवाल, कैलाश, ऊधमसिंहनगर से भूपेंद्र नाथ गोस्वामी, संदीप कुमार सागर, चमोली से अमित मैंदोली, अमित अग्रवाल, मुकेश टम्टा, दीपक थपलियाल, गजेन्द्र सिंह, साधना, मनोज सिंह, नैनीताल से देवेश जोशी, हेम शर्मा, बागेश्वर से हेमन्त लोबियाल, शैलेन्द्र सिंह, देवेन्द्र कोरंगा, नरेन्द्र कार्की, सुरेंद्र आर्या, प्रियंका वर्मा, गोकुल आर्य, मनोज जोशी, पंकज गोस्वामी, पिथौरागढ़ से विजय कुमार, तनुज बोरा, संदीप कोहली, चंपावत से अर्पित शर्मा, उत्तरकाशी से गौरव रावत, संदीप थपलियाल, मनोज रावत, रुद्रप्रयाग से महेश धरमवान, अरविन्द बिष्ट, आलोक गैरोला, अल्मोड़ा से मदन सिंह फत्र्याल, धीरेन्द्र सिंह खाती, देहरादून से अजय कुमार, अमित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *