प्रधानमंत्री के मन की बात: कोरोना से लड़ाई का मंत्र ‘दवाई भी कड़ाई भी’ रखें याद
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में रखी बीसी अपनी बात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण समय की जरूरत है। पहले ही बहुत समय बर्बाद हो चुका है। मन की बात के 75वें संस्करण में पीएम मोदी ने पिछले साल लगाए जनता कर्फ्यू से लेकर कोरोना टीकाकरण का जिक्र किया।
पीएम ने कहा कि देश के लोगों पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द को सुना औऱ यह दुनिया के लिए अचरज बन गया। उन्होंने कहा कि इन सबके बीच, कोरोना से लड़ाई का मंत्र ‘दवाई भी कड़ाई भी’ जरुर याद रखिए।
नया तो पाना है, लेकिन पुरातन गंवाना नहीं
मोदी ने कहा कि भारत के लोग दुनिया के किसी कोने में जाते हैं तो गर्व से कहते हैं कि वे भारतीय हैं। हम अपने योग, आयुर्वेद, दर्शन.. क्या कुछ नहीं है हमारे पास, जिसके लिए हम गर्व करते हैं। हमें नया तो पाना है, लेकिन साथ-साथ पुरातन गंवाना भी नहीं है। हमें बहुत परिश्रम के साथ अपने आस-पास मौजूद अथाह सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन करना है, नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने विश्व गोरैया दिवस मनाया। कहीं इसे चकली बोलते हैं, कहीं चिमनी बोलते हैं, कहीं घान चिरिका कहा जाता है। पहले हमारे घरों के आस-पास पेड़ों पर गोरैया चहकती रहती थी, लेकिन आज इसे बचाने के लिए हमें प्रयास करने पड़ रहे हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में भी 71 लाइट हाउस की पहचान
मोदी ने कहा कि मन की बात के दौरान, मैंने पर्यटन के विभिन्न पहलुओं पर अनेक बार बात की है, लेकिन लाइट हाउस पर्यटन के लिहाज से अनूठे होते हैं। अपनी भव्य संरचनाओं के कारण लाइट हाउस हमेशा से लोगों के लिए आकर्षण के केंद्र रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत में भी 71 लाइट हाउस की पहचान की गई है। इन सभी को उनकी क्षमताओं के मुताबिक तैयार किया जाएगा।
भारत चला रहा दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल इस समय तक सवाल था कि कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी। हम सब के लिए यह गर्व की बात है कि आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन अभियान चला रहा है। मैं ट्विटर-फेसबुक पर देख रहा हूं कि लोग अपने घर के बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी फोटो शेयर कर रहे हैं।
मोदी ने मिताली राज को दी बधाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। वे खेलों में अपनी दिलचस्पी दिखा रही है। अभी हाल ही में मिताली राज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। उन्हें इसके लिए बहुत-बहुत बधाई।
आने वाली पीढ़ियां करेंगी गर्व
हमारे कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान, आदर, थाली बजाना, ताली बजाना, दिया जलाना। आपको अंदाजा नहीं है कोरोना योद्धाओँ के दिल को कितना छू गया था। यही कारण है जो पूरे सालभर वो बिना थके, बिना रुके काम में डटे रहे।पिछले वर्ष ये मार्च का ही महीना था, देश ने पहली बार जनता कर्फ्यू शब्द सुना था, लेकिन इस महान देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये, जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। अनुशासन का ये अभूतपूर्व उदाहरण था, आने वाली पीढ़ियां इस एक बात को लेकर के जरुर गर्व करेंगी।
मन की बात के लिए मांगे थे सुझाव
पीएम मोदी ने 14 मार्च को जनता से मन की बात के लिए विचारों व सुझाव मांगे थे। इस वर्ष के तीसरे मन की बात कार्यक्रम के लिए उन्होंने लोगों से प्रेरक अनुभव साझा करने को कहा था। ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ’28 मार्च को इस साल के तीसरे मन की बात का प्रसारण होगा। रोचक बातों एवं पूरे देश से जीवन के प्रेरक प्रसंगों को सामने लाने का एक और अवसर है। आप अपने विचारों को माईगव या नमो एप पर साझा करें या अपना संदेश रिकार्ड करें।’