Fri. Nov 22nd, 2024

उत्तराखंड में डेढ़ साल बाद कल खुलेंगे प्राइमरी स्कूल

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। कोरोना महामारी के कारण उत्तराखंड में लगभग डेढ़ साल से लगातार बंद चल रहे प्राथमिक स्कूल मंगलवार यानी कल से खुल जाएंगे। शिक्षा विभाग ने 21 सितंबर से खुल रहे सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जबकि, प्राइवेट स्कूल प्रबंधन अभी स्कूल शुरू करने के लिए सहमत नहीं है। वहीं, फीस को लेकर सरकार ने साफ किया है कि सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में केवल ट्यूशन फीस ही ली जाएगी। प्राइवेट स्कूल अक्टूबर तक खुल सकते हैं।

शिक्षा सचिव राधिका झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण में गिरावट आने पर सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए एसओपी जारी की जा चुकी है। अधिकारियों को सभी स्कूलों में कोविड 19 सुरक्षा मानकों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में 14 हजार 338 सरकारी, सहायता प्राप्त व निजी प्राथमिक स्कूल हैं। गत वर्ष कोरोना संक्रमण शुरू होने पर 14 मार्च 2020 से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। पहली से पांचवीं कक्षा के प्राथमिक स्कूल तब से लगातार बंद हैं। शिक्षा विभाग ने सभी को स्कूल संचालकों को कहा है कि स्कूल खोलने के लिए कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाए।

सरकार की इस तरह की है व्यवस्था

– स्कूलों में कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन कराना मुख्य शिक्षा अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी
– ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व उपशिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई की सुविधा सुनिश्चित कराएंगे
– सभी अधिकारी छात्र-छात्राओं से बात कर ऑनलाइन-ऑफलाइन पढ़ाई का अपडेट भी लेंगे
– प्रत्येक ब्लॉक से स्कूलवार पढ़ाई की स्थिति की रिपोर्ट प्रत्येक हफ्ते सीईओ के माध्यम से एससीईआरटी को दी जाएगी।

स्कूलों में छात्र अपने अभिभावकों की सहमति पर ही आ सकेंगे। स्कूल प्रबंधन छात्रों पर स्कूल आने के लिए किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाएंगे। घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था जारी रहेगी। सभी स्कूल कोविड 19 के लिए तय एसओपी का कड़ाई से पालन करें।

अरविंद पांडेय, शिक्षा मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *