सरकार ने खोले शराब के ठेके, एनएसयूआई ने फूंका सरकार का पुतला
देहरादून। लॉक डाउन में शराब के ठेके खुले रखने का एनएसयूआई ने विरोध किया है। विरोध स्वरूप एनएसयूआई ने राज्य सरकार का पुलता फूंका और लॉक डाउन में शराब के ठेके बन्द रखने की मांग की।
एनएसयूआई कार्यकर्ता रविवार को एश्ले हॉल चौक में इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के बीच कार्यकताओं ने सरकार के पुतले को आह के हवाले कर दिया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाईं ने कहा कि लॉक डाउन के कारण सभी व्यापारिक गतिविधियां और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं तो सरकार ने शराब के ठेके क्यों खुले रखे हैं? सरकार बताए कि शराब कैसे आवश्यक वस्तुओं में आती है?। लॉक डाउन में शराब के ठेके खुले रखना सरकार का अनुचित कदम है। एनएसयूआई इसका घोर विरोध करती है। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता ने कहा कि सरकार शराब के ठेकों को भी लॉक डाउन में बंद कराए। सरकार ने यदि मनमानी की तो एनएसयूआई प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ेगी। पुतला दहन करने वालों में मनोज रावत, संदीप थपलियाल, रोहन कुमार, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, वासु शर्मा, अंकित बिष्ट, महेंद्र चौहान, वंश माहेश्वरी, हरजोत सिंह, सागर मनियारी, अमन उज्जैन वाल, शाद, विशाल सूद, गोपाल, प्रियांशु गौड़, जोएल, गंगाधरण,शिवम् रावत, सागर तोमर, सावन मलिक आदि शामिल रहे।