बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई का शंखनाद, सरकार के कान खोलने को घंटी और कनस्तर बजाये
देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ एनएसयूआई ने शुक्रवार को विरोध का शंखनाद किया। कांग्रेस भवन में घंटी और कनस्तर बजाओ कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह चौहान और जिलाध्यक्ष सौरभ ममगाँई ने कहा उत्तराखंड सरकार बेरोजगारी को लेकर कान बंद किए हुए। इसलिए सरकार के कान खोलने के लिए शंखनाद, घंटी व कनस्तर बजाये गए। इस मौके पर अंकित बिष्ट, उदित थपलियाल, वाशु शर्मा, सागर पुंडीर, उत्कर्ष जैन, अमन उज्जैनवाल, जोयल, हरीश, सौरभ कुमार, सूरज सुगड़ियाल आदि मौजूद थे।