शिक्षा निदेशालय बंद, डायट डीएलएड प्रशिक्षितों का आंदोलन जारी
देहरादून। शिक्षा निदेशालय छुट्टी के कारण भले ही बंद है। लेकिन, नियुक्ति की मांग को लेकर डॉयट प्रशिक्षित डीएलएड बीटीसी प्रशिक्षितों का आंदोलन जारी है। निदेशालय में धरना आज छठे दिन भी जारी रहा। वहीं, शिक्षामंत्री के विधानसभा क्षेत्र गदरपुर में भी प्रशिक्षितों का धरना 12वें दिन जारी है।
प्रशिक्षितों ने कहा कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2016 से चयनित राज्य के प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण दिसंबर 2019 में पूरा हो चुका है। लेकिन, विभाग उनकी नियुक्ति की मांग पर अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठा पाया है। जिस कारण प्रशिक्षितों को दोबारा धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा डायट की प्रशिक्षित विनीता के नेतृत्व में धरना स्थल पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को कपड़े बांटे गए हैं। निदेशालय में धरना देने वालों में संयोजक रंजीत असवाल, अमित अग्रवाल, गौरव रावत, संदीप थपलियाल, मुकेश चौहान, मानवेंद्र भंडारी, दीपक रावत, गुरुप्रसाद, नितिन रावत आदि शामिल रहे।