पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मंत्री प्रसाद नैथानी और प्रीतम सिंह के खिलाफ मुकदमा
देहरादून। बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन करने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित 200 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उक्त लोग राजभवन घेराव करने जा रहे थे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस का आरोप है हाथी बड़काला बैरिकेडिंग के पास प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं से अनुमति पत्र मांगा गया। लेकिन उनके पास शासन प्रशासन का अनुमति पत्र नहीं था। इस दौरान पुलिस से धक्का मुक्की की गई। प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया। प्रदर्शनकरियों में हरीश रावत, प्रीतम सिंह, सूर्यकान्त धस्माना, लालचन्द शर्मा, मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रभुलाल बहुगुणा, विजय सारस्वत, हीरा सिंह बिष्ट, पीके अग्रवाल, आशा मनोरमा डोबरियाल, गौरव चौधरी, अजय सिंह, राजकुमार (पूर्व विधायक), संजय किशोर, हेमा पुरोहित, गोदावरी थापली, श्याम सिंह चौहान सहित 150-200 लोग शामिल थे। डालनवाला थाने में उक्त सभी के खिलाफ धारा- 145/269/270/ 332 भादवि, धारा- 3 महामारी अधिनियम, धारा- 51 (ख) आपदा प्रबन्धन अधिनियम व धारा- 7 क्रिमिनल लॉ के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।