Fri. Nov 22nd, 2024

निशंक के आवास का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

देहरादून। अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के आवास का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कार लिया। पुलिस ने भीड़ को लाठियां भांजकर तितर बितर कर दिया और गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को करनपुर पुलिस चौकी ले आई।
एनएसयूआई कार्यकर्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हाथी बडकला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया के गेट के पास इकट्ठा हुए। वहां से केंद्रीय मंत्री के आवास की ओर कूच किया। लेकिन, हाथीबड़कला पर भारी पुलिस बल ने बैरियर लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक लिया। कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। आगे ब बढ़ने देने पर कार्यकर्ता सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि एनएसयूआई लंबे समय से अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग कर रही है। लेकिन, सरकार ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा के निर्देश दिए हैं। देश में 50,000 से अधिक संक्रमण के केस प्रति दिन हो रहे हैं, ऐसे में हजारों छात्र छात्राओं की परीक्षाएं कैसे आयोजित हो सकती है। यदि हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो आने वाले दिनों में एनएसयूआई प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी। प्रदर्शन करने वालों में विनीत प्रसाद भट्ट, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, जिला अध्यक्ष देहरादून सौरभ ममगाईं, संदीप नेगी, जिला अध्यक्ष चमोली, समीर अंसारी, अभिषेक डोबरियाल, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, वाशु शर्मा, आयुष चौहान, उत्कर्ष जैन, सागर पुंडीर, शिव सिंह, आयुष चौहान, सौरभ कुमार, महेंद्र चौहान, प्रभात, विजय बिष्ट, सागर मनियारी, आशीष, चिराग, हरीश, अमन लड्डू आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *