पुष्पा जोशी ‘प्राकाम्य’ की एक कविता… बचपन मेरे प्यारे-प्यारे
पुष्पा जोशी ‘प्राकाम्य’
शक्तिफार्म, सितारगंज
ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड
———————————————-
बचपन मेरे
—————————–
बचपन मेरे प्यारे-प्यारे,
तुम न कभी भी जाना रे!
पापा के काँधे, मम्मी की,
गोदी सदा चढ़ाना रे!
रोज सुनाएँ दादी-नानी,
हमको लोरी और कहानी।
सूरज,चंदा, परियाँ-तारे,
साथ सदा ही लाना रे!
पापा के काँधे, मम्मी की,
गोदी सदा चढ़ाना रे!
दादा-नाना के संग खेलें,
घूम-घामकर आएँ मेले।
जहाँ लगे हों चाट के ठेले,
हमको भी ले जाना रे!
पापा के काँधे, मम्मी की,
गोदी सदा चढ़ाना रे!
बचपन मेरे प्यारे-प्यारे,
तुम न कभी भी जाना रे!
पापा के काँधे,मम्मी की,
गोदी सदा चढ़ाना रे!