Fri. Nov 22nd, 2024

पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर्स सस्पेंड, फर्जी बैंक गारंटी पर दे दिया ठेका

– टेंडर के लिए ठेकेदार ने बैंक गारंटी जमा कराई थी। लेकिन, ठेकेदार किं और से दी गई बैंक गारंटी का सत्यापन करने से पहले ही अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता ने काम आवंटित कर दिया। जांच में गारंटी फर्जी पाई गई

शब्द रथ न्यूज, (shabd rath news)। – देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर आईएसबीटी से अजबपुर रेलवे क्रॉसिंग तक एनएच चौड़ीकरण का काम फर्जी बैंक गारंटी के आधार पर आवंटित करने के मामले में लोनिवि के अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह व अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह को निलम्बित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव लोनिवि आरके सुधांशु की ओर से दोनों इंजीनियर्स के निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं।

प्रमुख सचिव ने बताया कि लोनिवि एनएच डिवीजन की ओर से राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना के तहत इस हिस्से पर जाम होना था। डोईवाला डिवीजन ने 25 करोड़ के इस काम के लिए टेंडर मांगे। टेंडर के लिए ठेकेदार ने बैंक गारंटी जमा कराई गई। लेकिन, ठेकेदार की दी गई बैंक गारंटी का सत्यापन करने से पहले ही अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता ने काम आवंटित कर दिया।

ठेकेदार ने काम शुरू भी कर दिया। लेकिन, बाद में कराए गए सत्यापन में बैंक गारंटी फर्जी पाई गई।  मामले में वित्तीय अनियमितता व लापरवाही को लेकर अधीक्षण अभियंता दसवां वृत्त लोनिवि देहरादून रणजीत सिंह व एनएच खंड लोनिवि डोईवाला के अधिशासी अभियंता ओमपाल सिंह को निलम्बित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *