Fri. Nov 22nd, 2024

आर मीनाक्षी सुंदरम फिर बने शिक्षा महानिदेशक, तो नितिन भदौरिया बने रहेंगे अल्मोड़ा के डीएम

-सोमवार को 3 अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में किया गया बदलाव। कुछ दिन पहले ही इनकी जिम्मेदारियां बदली गई थी, आज फिर दोबारा बदलाव किया गया है।

देहरादून (Dehradun)। शासन ने कुछ आईएएस (IAS) की जिम्मेदारियों में फिर फेरबदल कर दिया है। इसके आदेश आज जारी कर दिए गए हैं। आर मीनाक्षी सुंदरम (R minakshi sundram) को फिर शिक्षा महानिदेशक बना दिया गया है। कुछ दिन पहले की उनसे शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी हटा दी गई थी, अब फिर जिम्मेदारी वापस कर दी गई है।
आईएएस नितिन सिंह भदौरिया (Nitin Singh bhadauriya) का तबादला भी रोक दिया गया है। वह अल्मोड़ा के डीएम बने रहेंगे। उनका भी कुछ दिन पूर्व तबादला किया गया। वह तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही चंपावत के जिला अधिकारी रहे सुरेंद्र नारायण पांडे (surendra Narayan Pandey) को अल्मोड़ा डीएम के पद पर किया तबादला भी निरस्त कर दिया गया है। उन्हें अल्मोड़ा के डीएम की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए सचिव प्रभारी उर्जा व निदेशक उरेडा के पद पर नई तैनाती दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *