Fri. Nov 22nd, 2024

15 अगस्त को हर घर में फहरेगा झंडा, सचिव ने दिए निर्देश

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rarh news)। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उनके सचिवालय केबिन में आजादी का अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित विभिन्न जनपदों में किये जाने वाले कार्यक्रमों (मैराथन दौड़, साईकिल रेली, नशामुक्ति जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानी स्थल भ्रमण, स्वच्छता व सैनिटेशन कार्यक्रम, खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी इत्यादि) के आयोजन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने 15 अगस्त के दिन हर घर झण्डा कार्यक्रम व सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम की पहले से ही बेहतर तैयारी करवाने को कहा।

अपर मुख्य सचिव ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न जनपदों में इस उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिये जनपदों और संबंधित विभागों से लगातर समन्वय करें, उनको इस संबंध में लगातार मार्गदर्शन करें। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न जनपदों को जारी किये गये, कार्यक्रम के कैलेण्डर के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन करवायें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को दांडी मार्च की वर्षगांठ पर देश में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसी दिन उत्तराखण्ड के देहरादून व अल्मोड़ा जनपदों में भी उक्त कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके तहत 15 अगस्त 2023 तक देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उत्तराखण्ड में भी मुख्यमत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कार्यक्रम आयोजन समिति का गठन किया गया है, जो सम्पूर्ण कार्यक्रमों का मार्गदर्शन व देख-रेख करेगी। इसके तहत प्रत्येक जनपद को इवेंट कार्यक्रम का कैलेण्डर जारी किया गया है, जनपदों को उसी अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने हैं। बैठक में सचिव एचसी सेमवाल, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *