Thu. Nov 21st, 2024

राहुल गांधी बाबा केदार की सांयकालीन आरती में भी हुए शामिल

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के प्रवास पर केदारनाथ पहुंच गए हैं। राहुल बाबा केदार की सांयकालीन आरती में शामिल हुए। वह शाम 5.30 बजे आरती स्थल पर पहुंचे और हाथ जोड़कर बाबा का ध्यान किया। इस दौरान प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि इस दौरान फोटो खींचने की अनुमति नहीं दी गई और सीमित लोग ही आरती में शामिल हुए। राहुल गांधी ने भक्तों को चाय पिलाकर सेवा भी की।

राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ स्थित एमआई-26 हेलिपैड पर दोपहर दो बजे लैंड किया। यहां कांग्रेस के प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं व पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी हेलिपैड से मंदिर तक पैदल ही पहुंचे।

राजस्थान भवन में करेंगे रात्रि विश्राम
हेलिपैड से मंदिर परिसर तक पैदल जाते समय उन्होंने लोगों से गर्मजोशी के साथ भेंट करते हुए हाथ मिलाया। वह मंदिर के समीप ही राजस्थान भवन (काबरा निकेतन) पहुंचे। यहां उनके रात्रि प्रवास की व्यवस्था की गई है। इस दौरान केदारनाथ तीर्थपुरोहित समाज के लोग उनसे मिले।
Rahul Gandhi Visited Kedarnath dham and Do evening aarti Crowd Gathered to see him photo

 

तीर्थपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल समस्या पर चर्चा करेगा
केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार को तीर्थपुरोहित समाज का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस नेता से मुलाकात कर तीर्थपुरोहितों की समस्या पर चर्चा करेगा। केदारनाथ विस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने बताया कि राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन, सोमवार को वह केदारनाथ मंदिर में बाबा केदार के दर्शन करेंगे। संभवत: वह भैरवनाथ मंदिर और ध्यान गुफा भी जाएंगे।
Rahul Gandhi Visited Kedarnath dham and Do evening aarti Crowd Gathered to see him photo

 

2015 में पैदल धाम पहुंचे थे राहुल गांधी
वर्ष 2015 में 23 अप्रैल को राहुल गांधी गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग की 16 किमी दूरी तय कर केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में कई यात्रियों और पुनर्निर्माण में जुटे मजदूरों से बातचीत की थी। साथ ही उनके बच्चों से भी मिले थे। उस वक्त राहुल ने लिनचोली में रात्रि प्रवास किया था। 24 अप्रैल को वह श्रीकेदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर मंदिर में पहुंचे थे।
Rahul Gandhi Visited Kedarnath dham and Do evening aarti Crowd Gathered to see him photo

 

इंदिरा गांधी दो बार आईं थीं केदारनाथ
केदारनाथ के वरिष्ठ तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती बताते हैं कि 80 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए थे। इसके बाद उनके पौत्र राहुल गांधी 2015 में पहली बार केदारनाथ आए थे। अब वह दूसरी बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *