Fri. Nov 22nd, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देहरादून आएंगे राहुल गांधी

– कांग्रेस 16 दिसंबर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली आयोजित कर रही है। हालांकि, अभी जनसभा के लिए स्थान तय नहीं किया गया है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4 दिसंबर को होने वाली रैली के जवाब में कांग्रेस भी राहुल गांधी की रैली कराने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि 16 दिसंबर को राहुल गांधी की रैली देहरादून में होगी। राहुल सैनिक सम्मान समारोह रैली में शामिल होने ये साथ ही जनसभा भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि जनसभा के लिए स्थान अभी तय नहीं हुआ है। जल्द ही योजना तैयार कर ली जाएगी।

उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा के कई बड़े नेता राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। आम आदमी पार्टी के टॉप नेता भी आ चुके हैं। लेकिन, कांग्रेस के किसी बड़े नेता का अभी दौरा नहीं हुआ है। अब राहुल गांधी चुनावी दौरे पर देहरादून आ रहे हैं। अब कांग्रेस ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसकी कमान पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने खुद संभाल रहे हैं। रावत निरंतर राज्य में दौरे कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के युवाओं पर फोकस किया है। उन्होंने आग्रह किया कि युवा छात्र-छात्राएं उनसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूटयूब से जुड़ें। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि तीन साल में 32 हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति का उनका रिकॉर्ड श्रेष्ठ रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि विकास ही आर्थिक तरक्की का आधार है। निवेश जुटाकर विकास के माध्यम से आर्थिक संसाधन पैदा किए जा सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें ब्यूरोक्रेसी की सहायता की आवश्यकता नहीं है, बल्कि वह ब्यूरोक्रेसी का ऐसा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। युवा का भविष्य सुधरेगा तो राज्य प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *