देहरादून में झमाझम बारिश के साथ ही पड़े ओले, पारा गिरा
मौसम ने बदली करवट, बारिश से सुहावना हुआ मौसम।
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। देहरादून में कई दिनों ने बन रहा बारिश का मौसम आज बरस ही गया। दोपहर में झमाझम बारिश के साथ ही ओले भी पड़े। बारिश से पारा गिरकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
उत्तराखंड व केरल में ‘यलो अलर्ट’ और हिमाचल में ‘ऑरेंज अलर्ट’
केंद्रीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड , हिमाचल और केरल में भारी बारिश की संभावना पूर्व में जताई थी। इसलिए विभाग ने उत्तराखंड व केरल में ‘यलो अलर्ट’ और हिमाचल में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था। विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी व पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम ने मारी पलटी, कई राज्यों में हुई बारिश
देश के कई राज्यों में मौसम ने पलटी मारी है। आज सुबह-सुबह दिल्ली में बादल बरसे हैं, जिससे मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। केवल दिल्ली ही नहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, एमपी, कर्नाटक व तमिलनाडु में भी कल शाम से बारिश हो रही है, इससे तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में कहा है कि दिल्ली में आज दिनभर हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जबकि, शाम तक दिल्ली में हल्की से तेज बारिश के भी आसार हैं।