पोर्नोग्राफी: पुलिस राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर पर पहुंची, हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ी
मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा का आरोप है कि उन्होंने अपने ऐप ‘हॉटशॉट्स’ के लिए पोर्न मूवीज बनाई थीं। इसके बाद अदालत ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था। अब उनकी हिरासत को 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बीच शिल्पा और राज की ओर से गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
मुंबई पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा ने लगभग 100 पोर्न वीडियोज तैयार किए थे। इस संबंध में वह जांच को लेकर सहयोग नहीं कर रहे हैं। ऐसे में कुछ और सबूत खंगालने के लिए ही पुलिस उन्हें लेकर शिल्पा शेट्टी के घर पर पहुंची है।
शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें और उनके सहयोगी रयान थोर्प को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने सात दिन के लिए हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन, कोर्ट ने चार दिन के लिए ही उनकी हिरासत को बढ़ाया है। पुलिस का आरोप है कि राज कुंद्रा ने वीडियोज को अपने ऐप समेत कई अन्य जगहों पर पब्लिश किया था और उससे मोटी कमाई की थी।