राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला और रानीपुर रेंज खुलेंगी एक अक्टूबर से
-15 नवंबर की बजाय एक अक्तूबर से चीला रेंज के मुख्य गेट को खोलने के लिए ट्रैक तैयार करने का काम शुरू हो गया है। यदि अब और बारिश नहीं हुई तो ट्रैक तट समय से पहले तैयार ही तैयार हो जाएगा।
शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (Shabd Rath News)। राजाजी टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध चीला रेंज और रानीपुर रेंज एक अक्टूबर से खोली जा रही है। यह रेंज 15 नवम्बर को खुलती थी। ऐसे में लगभग डेढ़ महीने ही यह रेंज खोली जा रही है। इससे पर्यटकों का जंगल सफारी का सपना पहले ही पूरा हो जाएगा।
एक अक्तूबर से चीला रेंज के मुख्य गेट और हरिद्वार रेंज के रानीपुर गेट को खोलने के लिए हरी झंडी मिलने के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन ने ट्रैक बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। रेंजर राजाजी टाइगर रिजर्व अनिल पैन्यूली का कहना है कि ट्रैक बनाने का काम शुरू हो गया है। इसे जल्द से जल्द तैयार कर दिया जाएगा।