आने वाले साल में बनेगी 24 सौ किलोमीटर सड़क: राजपाल
–प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने ली अधिकारियों की बैठक
-योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों में तेजी लाने और पुलों व डामरीकरण संबंधी प्रस्तावों को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजने के दिए निर्देश
देहरादून (dehradun)। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद (पीएमजीएसवाई) (pmgsy) के उपाध्यक्ष (vice president) राजपाल सिंह रावत (rajpal Singh rawat) ने कहा कि आने वाले साल में पीएमजीएसवाई के तहत उत्तराखंड में 2400 किलोमीटर सड़क (road) का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में जहां भी डामरीकरण और पुलों (brize) के निर्माण होने हैं, उनका प्रस्ताव बनाकर तत्काल केंद्र सरकार (Central government ( को भेजे जाएं।
पीएमजीएसवाई उपाध्यक्ष ने सोमवार को अधिकारियों के साथ विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री सभागार में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अनुश्रवण परिषद की प्रथम समीक्षा बैठक की। बैठक में उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रदेश में चल रही सड़क योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रदेश में पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन सड़कों की अब तक की क्या स्थिति है, कहां-कहां सड़क बन रही हैं, कहां बनाई जानी है, कहां सड़कों का निर्माण अधूरा पड़ा है आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि राज्य में जहां भी सड़कों का निर्माण हो रहा है वहां काम में तेजी जाई जाए। जहां निर्माण होना है उनका तत्काल प्रस्ताव तैयार कर लिया जाए ताकि काम शुरू किया जा सके।
लक्ष्य को हर हाल में करें पूरा
उपाध्यक्ष ने कहा कि योजना के तहत जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसको हर हाल में पूरा करना विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी है। प्रदेश की सड़कों के डामरीकरण के लिए 35 करोड़ रुपये के जो प्रस्ताव विभाग ने बनाये हैं, उनको तत्काल केंद्र सरकार को भिजवायें और प्रस्तावों में बराबर फालोअप करते रहें। विभिन्न सड़कों को जोड़ने के लिए 127 पुलों के निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये की स्वीकृति के प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश उपाध्यक्ष ने दिए।
पीएमजीएसवाई का तीसरा फेज जल्द होगा शुरू
उपाध्यक्ष ने प्रदेश में पीएमजीएसवाई का तीसरा फेज जल्द शुरू करवाने के लिए सर्वे एवं आगणन तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से राज्य में जो गांव सड़क मार्ग से जोड़े जाने हैं, उनको शीघ्रता के साथ जोड़ा जा सकेगा। उपाध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि यदि विभाग काम में तेजी लायेगा और निस्वार्थ भाव से काम करेगा तो निश्चित रूप से आगामी वर्ष में लगभग 2400 किमी सड़क का निर्माण कार्य आसानी से पूरा किया जा सकता है।
खाली पदों पर नियुक्ति करने के निर्देश
पीएमजीएसवाई के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के लिए खाली पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी उपाध्यक्ष ने दिए हैं। बैठक में पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ताओं के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।