Fri. Nov 22nd, 2024

राजू बॉक्सर का मर्डर उसके पार्टनर ने कराया, चार आरोपी गिरफ्तार

-बुधवार को अजबपुर माता मंदिर मार्ग पर हुई थी राजू बॉक्सर की हत्या। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया हत्या का खुलासा।

देहरादून (Dehradun)। प्रॉपर्टी डीलर राजू बॉक्सर (Raju boxar) की हत्या उसके पार्टनर ने ही कराई थी। पुलिस ने पार्टनर व गोली मारने वाले शूटर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार (police arrested) कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं।

एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत (SSP Dr yogendra singh rawat) ने गुरुवार को मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि अजबपुर माता मंदिर रोड पर हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी विनय कांबोज निवासी औरंगाबाद शेरपुर बिहारीगढ़ और अनिकेत कांबोज निवासी बेहट सहारनपुर को गुरुवार सुबह एमडीडीए कॉलोनी के फ्लैट से गिरफ्तार किया। साथ ही अजबपुर देहरादून निवासी शावेज और मोथरोवाला निवासी फरीद को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

स्कूटर सवार दो बदमाशों ने मारी गोली

एसएसपी ने बताया कि खुड़बुड़ा निवासी राजू बॉक्सर अपने दोस्त शावेज खान के प्लॉट पर शराब पीने गया था। वहां से निकलते ही स्कूटर सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना शावेज़ ने ही पुलिस को दी थी। मामले की जानकारी पर एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। सीमाओं को सील किया गया। चेकिंग के साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

हत्या में पार्टनर विनय कांबोज का हाथ

एसएसपी ने बताया, जांच में सामने आया कि बॉक्सर की हत्या में उसके साथी विनय कांबोज का हाथ है। जानकारी मिली कि राजू बॉक्सर का शावेज से भी प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। शुरूआती जांच में शावेज के हावभाव भी संदिग्ध लगे। शावेज से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह पुलिस के सामने टूट गया। उसने बताया कि राजू बॉक्सर उसके साथ अक्सर रुपए को लेकर झगड़ा करता था। पिछले दिनों उसने विनय कांबोज के साथ भी मारपीट की थी। इसके बाद से ही शावेज ने बॉक्सर को रास्ते से हटाने की ठान ली थी।

शावेज़ के किया पिस्तौल व कारतूसों का इंतजाम

शावेज़ ने विनय कांबोज को विश्वास में लेकर बॉक्सर की हत्या करने को कहा। हत्या के लिए विनय ने सहारनपुर से अपने दोस्त अनिकेत कांबोज को बुला लिया। वहीं, शावेज ने साथी फरीद की मदद से विनय और अनिकेत के लिए दो पिस्तौल व कारतूसों का इंतजाम कर दिया। बुधवार सुबह सभी ने हरिद्वार बाईपास स्थित फरीद के दफ्तर में बैठकर शराब पी। उन्हें पता था कि राजू बॉक्सर बुधवार को भी माता मंदिर रोड पर शावेज के प्लॉट पर शराब पीने के लिए आने वाला है। शावेज ने रात को विनय व अनिकेत को राजू के आने के बारे में बता दिया था। इस पर वह घात लगाकर बैठ गए। जैसे ही राजू बाहर निकला विनय ने उस पर गोली चला दी। राजू की मौत होने के बाद ही शावेज ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी।

सहारनपुर भागने की फिराक में थे दो आरोपी

एसएसपी ने बताया कि हत्या करने के बाद विनय व अनिकेत फरीद के दफ्तर गये, इसके बाद वहां से उसके घर चले गए। बाद में दोनों वहां से सहारनपुर जाने के लिए निकल गए। लेकिन, चेकिंग ज्यादा होने पर वह एमडीडीए कॉलोनी में निर्माणाधीन फ्लैट में रुक गए, जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *