राज्य में पूंजी निवेश को जागी सरकार, अक्टूबर में आयोजित होगा इन्वेस्टर्स समिट
देहरादून। उत्तराखण्ड में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये पूंजी निवेश को आकर्षित करने के संदर्भ में अक्टूबर माह में इन्वेस्टर्स समिट किया जायेगा।
‘‘देर आये दुरूस्त आये’’ की कहावत को चरितार्थ करते हुए राज्य में पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के इरादे से अक्टूबर में इन्वेस्टर्स समिट आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। दो दिवसीय प्रस्तावित समिट के उद्घाटन के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया जायेगा।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। समिट को सफल करने के उद्देश्य से जहां टिहरी, उधमसिंहनगर, नैनीताल एवं हरिद्वार में चार मिनी कान्क्लेव आयोजित होंगे, वहीं हैदराबाद, मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर आदि स्थानों पर रोड शो आयोजित होंगे।