राज्यसभा के लिए चुनाव का ऐलान, उत्तराखंड से राज बब्बर का कार्यकाल हो रहा पूरा
-उत्तराखंड की एक और उत्तर-प्रदेश की राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होगा चुनाव, 27 अक्टूबर को नामांकन, 2 नवंबर को नाम वापसी और 9 नवंबर और 11 नवम्बर को होगा चुनाव, उसी दिन चुनाव परिणाम भी
देहरादून। उत्तराखंड में राज्य सभा की एक सीट के लिए नवम्बर में चुनाव होंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार (आज) को चुनाव घोषणा कर दी है। उत्तराखंड से वर्तमान में कांग्रेस के राज बब्बर राज्य सभा सांसद हैं। उत्तराखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की 10 सीटों के लिए भी चुनाव होगा।
राज्यसभा के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। जबकि, नाम वापसी की तिथि 2 नवंबर है। उत्तराखंड में मतदान की तिथि 9 नवंबर और उत्तर प्रदेश में 11 नवंबर है। उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित होंगे। चुनाव की अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी होगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के 10 व उत्तराखंड के एक राज्य सभा सांसद का कार्यकाल 25 नवम्बर को पूरा हो रहा है। इनमे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, अरुण सिंह, राम रामगोपाल यादव, डॉ चंद्रपाल सिंह यादव, जावेद अली खान, नीरज शेखर, रवि प्रकाश वर्मा, राजा राम व वीर सिंह शामिल हैं। जबकि, उत्तराखंड से फिल्म अभिनेता व कांग्रेस नेता राज बब्बर हैं।