Thu. Nov 21st, 2024

राज्यसभा चुनाव उत्तराखंड: भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी 31 मई को करेंगी नामांकन

-उत्तराखंड में राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी 31 मई को नामांकन करेंगी। मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालस से जुलूस निकालने के बाद वह पर्चा भरेंगी।

भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी डॉ कल्पना सैनी मंगलवार को नामांकन करेंगी। पार्टी मुख्यालय से विधानसभा तक पार्टी कार्यकर्ता जुलूस निकालेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने राज्यसभा की खाली हो रही सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष व यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री पृथ्वी सिंह विकसित की बेटी डॉ कल्पना सैनी को टिकट दिया है। उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि दोपहर दो बजे विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी नामांकन करेंगी। गढ़वाल मंडल के सभी विधायकों को दून पहुंचने के लिए कहा गया है। दोपहर 12 बजे पार्टी प्रत्याशी, विधायक व कार्यकर्ता बलवीर रोड स्थित मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां नामांकन पत्र भराने की सभी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसके बाद कार्यकर्ता जुलूस का शक्ल में विधानसभा पहुंचेंगे। जहां डॉ सैनी रिटर्निंग अफसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

राज्यसभा के लिए 10 जून को मतदान की तिथि निर्धारित है। यदि अन्य कोई नामांकन नहीं दाखिल नहीं करता तो चुनाव निर्विरोध होना तय है।

विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव तैयारियां तेज कर दी हैं। विस सचिव व रिटर्निंग अधिकारी मुकेश सिंघल ने बताया कि अभी भाजपा प्रत्याशी की तरफ से ही नामांकन पत्र खरीदा गया है। 31 मई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *