हरेला पर्व पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी करेंगी पौधरोपण
देहरादून। उत्तराखंड के पर्यावरण पर्व हरेला पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी बुधवार को पौधरोपण करेंगी। साथ ही महिलाओं को औषधीय पौध भी बाटेंगी। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड की लोक परम्पराओं व लोक संस्कृति से जुड़ा पर्यावरण संरक्षण का महोत्सव है। देवभूमि में प्रकृति प्रेम व पर्यावरण संरक्षण की प्राचीन परम्परा रही है। हमें उत्तराखण्ड की पर्यावरण हितैषी परम्पराओं को आगे बढ़ाना है। साथ ही युवा पीढ़ी को इसके प्रति जागरूक भी करना है। उन्होंने कहा कि हरियाली जीवन व खुशियों का प्रतीक है। हरेला पर्व के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिलता है। वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग व प्रदूषण बढ़ने के कारण पर्यावरण संरक्षण का महत्व और बढ़ गया है। पर्यावरण संरक्षण सभी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। पर्यावरण बचाने के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण करने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि हरेला पर्व पर अपने घर, मोहल्ले, पार्कों में बढ़-चढ़ कर पौधरोपण करें। साथ ही लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें।
कोविड 19 के संक्रमण से बचें
राज्यपाल ने अपील की है कि हरेला पर पौधरोपण के समय कोविड-19 संक्रमण से बचाव का भी ध्यान रखें। इसके लिए कार्यक्रम में भीड़ एकत्रित न करें, मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।