पंजाबी महासभा राम मंदिर भूमि पूजन के दिन सजाएगी दीपमाला, प्रदेश वासियों से भी अपील
देहरादून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के दिन को ऐतिहासिक व सुनहरा बनाने के लिए दीए और मोमबत्तियां जलाकर खुशियां मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रदेश वासियों से आह्वान किया कि सभी लोग 5 अगस्त बुधवार को रात 8 बजे घरों में दीया या मोमबत्ती जलाई जलाने की अपील की है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव घई, प्रदेश संगठन मंत्री व गढवाल प्रभारी जीएस आनंद, जिला प्रभारी बलदेव जयसवाल, जिला अध्यक्ष अमरजीत कुकरेजा, महानगर अध्यक्ष गुरुपाल सिंह कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर की नीव रखा जाना एतिहासिक है। पूरा देश खुशियां मना रहा है। ऐसे में हम उत्तराखंड में भी भूमि पूजन के दिन को ऐतिहासिक बनाएं। इस पर्व को दीवाली के रूप में रोशनी और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाएं। घरों में दीपमाला सजाएं। महासभा के बलदेव सिंह जायसवाल, गुरुपाल सिंह, जीएस आनंद, अमरजीत सिंह कुकरेजा, रवि अरोड़ा, बबीता, रिंकी, अरुण खरबंदा, जसबीर सिंह बग्गा, विजय तुली, एल सडाना, कुलबीर सिंह, गुरमीत सिंह जयसवाल, सौरभ, विष्णु आनंद, संदीप सिंह, नवजोत सिंह, मीनू चड्डा, नरेंद्र सेठी, सागर सिंह मलिक, संजय कुकरेजा, चमन लाल आदि ने प्रदेश वासियों को भूमि पूजन की बधाई दी।