राम मंदिर के लिए मोहम्मद फ़ैज़ ला रहे मिट्टी, श्री राम की ननिहाल से हुए रवाना
देहरादून। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए मोहम्मद फ़ैज़ मिट्टी ला रहे हैं। यह मिट्टी मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की ननिहाल कौशल देश (वर्तमान छत्तीसगढ़) से लाई जा रही है। फैज छत्तीसगढ़ के रायपुर के कौशल्या मन्दिर से मिट्टी लेकर पैदल अयोध्या के लिए रवाना हुए हुए हैं। मंदिर के शिलान्यास पर वह मिट्टी भेंट करेंगे।
राम मंदिर के निर्माण के लिए अयोध्या में उत्सव का माहौल है। वहीं, देशभर के लोग मंदिर निर्माण में योगदान देना चाहते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं मोहम्मद फ़ैज़। फ़ैज़ गो भक्त और राम कथा वाचक हैं। वह छत्तीसगढ़ से चांदी की डिबिया में मिट्टी ला रहे हैं। फ़ैज़ प्रतिदिन पैदल 60 किलोमीटर की यात्रा करेंगे। फ़ैज़ ने मीडिया से कहा कि राम सबके हैं। वह गिलहरी के है, वह केवट के हैं वह शबरी के हैं। इसी तरह वह हमारे भी हैं। हमारी पूजा पद्धति अलग है। लेकिन, हम सब सनातन हैं। राम हम सभी के पूर्वज हैं। दूसरी तरफ, महाकाल वन भूमि पूजन के लिए इंदौर मध्यप्रदेश से भी संत मिट्टी लेकर अयोध्या आ रहे हैं।
5 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे होगा भूमि पूजन
अयोध्या में रामजन्म भूमि स्थान पर 5 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन होना तय है। भूमि पूजन में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। विभिन्न लोगों के साथ ही काशी के पंडितों को भी आमंत्रण भेजा गया है। मंदिर निर्माण में 3.75 हजार घन फिट पत्थर लगेंगे।