Thu. Dec 18th, 2025

रामगढ़िया सभा विश्वकर्मा दिवस पर नहीं सजाऐगी कथा कीर्तन दरबार

-सभा की बैठक में कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से लिया कथा कीर्तन दरबार न सजाने का निर्णय। कोविड 19 महामारी के चलते सुरक्षा व संक्रमण से बचाव के चलते नहीं किया जा रहा आयोजन

देहरादून (Dehradun)। रामगढ़िया सभा (ramgadhiya Sabha) देहरादून इस बार विश्वकर्मा दिवस (vishwakarma dey) पर कथा कीर्तन दरबार नहीं सजाएगी। इसका निर्णय कार्यकारिणी सभा की बैठक (meeting) में सर्वसम्मति से लिया गया।
प्रधान सुरजीत सिंह (president surjeet Singh) ने बताया कि कोविड 19 महामारी के चलते 15 नवम्बर को मनाये जाने वाले 58वें विश्वकर्मा दिवस पर कथा-कीर्तन दरबार (Katha kirtan darbar) का आयोजन सभा नहीं करेगी। संक्रमण से बचाव व सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय सभा की ओर से लिया गया है।
उन्होंने बताया कि सभा की ऑर्स 8 नवंबर को रामगढ़िया भवन (ramgadhiya Bhawan) में सवेरे 11.30 बजे सहज पाठ आरम्भ होंगे। जिसके भोग 15 नवंबर को विश्वकर्मा दिवस वाले दिन 11 बजे पड़ेगें। अरदास के बाद कार्यक्रम की समाप्त होगा। उस दिन गुरु का लंगर भी नहीं होगा। बैठक में सभा के प्रधान सुरजीत सिंह, मीत प्रधान परमजीत सिंह कुंदी, सचिव सेवा सिंह मठारू, स्टेज सेक्रेट्री करतार सिंह, रजिंदर सिंह राजा, मंजीत सिंह, बलदेव सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *