रवि किशन का जया बच्चन को जवाब, थाली में ड्रग्स आया तो उसमें छेद करूंगा
शब्द रथ न्यूज। सपा सांसद व बीते जमाने की अभिनेत्री जया बच्चन के बयान (जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं) पर बॉलीवुड बवाल मचा हुआ। भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने जया बच्चन के बयान पर प्रतिक्रया दी है। रवि किशन ने कहा कि कौन सी थाली? कौन सा खाना? कौन सा छेद? पिछले 30 सालों से 650 फिल्म की है मैंने। लेकिन, क्या कभी किसी ने मुझे ब्रेक दिया या किसी फिल्म में मुझे लॉन्च किया था। मैंने जो कुछ किया है वह खुद से किया है। किसी ने मुझे एक रोटी तक नहीं खिलाई। लोग चलकर आते हैं मैं रेंग कर आया हूं।
रवि किशन ने कहा कि मैंने बहुत मेहनत की है। एक बंद हुई भोजपुरी इंडस्ट्री को फिर से शुरू करने में मेरा योगदान है। जनता ने मुझे सुपरस्टार बनाया है। चलिए मान लेता हूं कि एक थाली है भी। लेकिन, यदि उस थाली में ड्रग्स आ गया है तो फिर मैं उस थाली में छेद करना चाहूंगा। यदि इस थाली की वजह से मेरे देश के युवा, मेरे इंडस्ट्री के लोग खत्म होंगे तो फिर मैं इस थाली में छेद करूंगा।
ड्रग्स से कौन कौन जुड़ा है, कमर तोड़नी पड़ेगी
रवि किशन ने ड्रग्स के मुद्दे पर आवाज उठाने को लेकर कहा कि शुरुआत से ही इस मुद्दे को लेकर मैं काफी गंभीर रहा हूं। जब मौका मिला गोरखपुर का सांसद बनने का तब मैंने आवाज उठाई। अब जब सुशांत जो मेरे छोटे भाई के रूप में रहे हैं, उनका निधन हो गया तो मुझे काफी दुख हुआ। मेरी मां भी सुशांत के निधन से काफी ज्यादा भावुक हो गई थीं। ऐसे में मुझे लगा कि बोलना तो पड़ेगा ही। ऐसे नहीं चलेगा कहीं तो कमर तोड़नी ही पड़ेगी कि कौन-कौन ड्रग्स से जुड़े हुए हैं।
10 सालों में कैसे और कहां आया ड्रग्स
जब इंडस्ट्री में जया जी आईं अमिताभ बच्चन आए, मैं आया या फिर अजय देवगन आए, तब ड्रग्स इंडस्ट्री में नहीं था। यह अचानक 10 सालों में कैसे आ गया, यह गंभीरता का विषय है। ड्रग्स बॉर्डर के रास्ते चीन व पाकिस्तान से आ रहा है, हमारे देश के युवाओं को बर्बाद करने के लिए, बॉलीवुड को खत्म करने के लिए। मेरी आवाज इसी बात को लेकर थी। लेकिन, जया जी ने इसे सुना ही नहीं और मुझ पर एक गलत सा पलटवार किया। उन्हें देश के युवाओं को बचाने के लिए ड्रग्स माफिया के खिलाफ आगे आना चाहिए।