Thu. Nov 21st, 2024

रेड क्रॉस सोसायटी ने की जरूरतमंदों की मदद, कम्बल, मास्क, साबुन बांटे

-टर्नर रोड़ (turnar road) गली नंबर 22 के आस-पास जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए। कुल 63 परिवारों को कम्बल, मास्क व साबुन दिए गए।

देहरादून (dehradun)। भारतीय रेडक्रॉस समिति (Indian red Ross samiti) राज्य शाखा उत्तराखंड ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए टर्नर रोड़ (turnar road) गली नंबर 22 के आस-पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे। कुल 63 परिवारों को कम्बल, मास्क व साबुन दिए गए।


महासचिव डॉ एमएस अंसारी (jenral secretary Dr ms Ansari) ने सभी लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने व मास्क का उपयोग करने को कहा। जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण में सीटर्स संस्था के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त कर्नल एससी त्यागी, सचिव जीबी पांडे ने सामग्री वितरण में सहयोग किया।
इस अवसर पर सुभाष चौहान राज्य प्रतिनिधि, सचिव देहरादून व उपसचिव रेड क्रॉस उत्तराखंड हरीश शर्मा, जगवीर रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *