रेडक्रॉस सोसायटी ने कोरोना वारियर्स की किया सम्मानित
–भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जनपद देहरादून की ओर से आयोजित किया गया कोरोना वा सम्मान समारोह
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो)। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा जनपद देहरादून की ओर से 60 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सीडीओ नीतिका खण्डेलवाल, समाजसेवी डॉ एस फारुख हिमालय ड्रग कम्पनी देहरादून, डॉ अनूप कुमार डिमरी, पूर्व डीजी हेल्थ डॉ आईएस पाल ने वारियर्स को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि अभी बीमारी समाप्त नहीं हुई है, इसलिए सभी को एकजुट होकर आगे भी तैयार रहना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ फारुख ने कहा कि अब कोविड वैक्सीन का टीका आ गया है, इसलिए सभी को टीका लगवाना चाहिए। सचिव सुभाष सिंह चौहान ने कोरोना महामारी में जिला रेडक्रास सोसायटी देहरादून की ओर से किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। सोसायटी के चैयरमेन डॉ एमएस अंसारी ने सोसायटी के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में हिम ज्योति स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन अनिल वर्मा, कल्पना बिष्ट, मनोज गोविल, पद्मिनी मल्होत्रा, रुपाली शर्मा, पुष्पा भल्ला, शिफाअत अंसारी, जितेंद्र बुटोइया मोहन खत्री, हरीश चंद्र शर्मा, कासीफ हुसैन, शांति बहुगुणा, कुलबीर बिष्ट, उमेश चौहान, राजेश्वर सिंह, आशीष कुमार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कल्पना बिष्ट व सुभाष सिंह चौहान ने किया