रेडक्रास सोसायटी देहरादून ने कोविड टीकाकरण के लिए किया जागरूक
शब्द रथ न्यूज (ब्यूरो) shabd rath news। रेडक्रास सोसायटी देहरादून की ओर से कोरोना वायरस महामारी से बचाव व 18 से 44 वर्ष के लिए 10 मई से शुरू हो रहे कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान जारी रखा।
रविवार (आज) को जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव सुभाष चौहान ने हरवंशवाला टी-एस्टेट व अनामिका गुप्ता ने बणियावाला-बडोंवाला क्षेत्र में ग्रामीणों के साथ ही राहगीरों को मास्क व साबुन वितरित किए। वहीं, 18 से 44 वर्ष की आयु के नागरिकों को कल से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचाव हो सके। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शासन प्रशासन की ओर से समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का भी सभी को पालन करना चाहिए। जब हम स्वस्थ होंगे, तभी हमारे परिवार के साथ हमारा देश स्वस्थ और सुरक्षित होगा।