रेडक्रॉस समिति के 100 पूरा होने पर भेंट की Henry Dunant की मूर्ति
-जोध सिंह एंड संस के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने उत्तराखंड रेड क्रॉस समिति को दी रेडक्रॉस के संस्थापक Henry Dunant की मूर्ति
देहरादून (dehradun)। भारतीय रेडक्रॉस समिति (indian red cross society) के 100 वर्ष पूर्ण होने के पर जोध सिंह एंड संस के अध्यक्ष जसवीर सिंह (red cross) ने रेडक्रॉस के संस्थापक Henry Dunant की मूर्ति रेडक्रॉस उत्तराखंड को प्रदान की। मूर्ति अनावरण के बाद भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड जनरल सेक्रेटरी (journal secretary) डॉ एमएस अंसारी (Dr ms Ansari) ने कहा कि जसवीर सिंह निरंतर असहाय और दीन-दुखियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
रेडक्रॉस उत्तराखंड के चेयरमैन (president Red cross society uttrakhand) कुंदन सिंह टोलिया (kundan Singh toliya) ने जसवीर सिंह के रेडक्रॉस के प्रति समर्पण व सहयोग की भावना की सराहना की। कोषाध्यक्ष डॉ पिंगल ने जसवीर सिंह की ओर से दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि व जनपदीय सचिव देहरादून, कोषाध्यक्ष कल्पना चौहान, हरीश शर्मा, आशीष चनालिया, नीरू भट्ट पेटवाल आदि मौजूद रहे।