रेड क्रास सोसायटी की ओर से शिक्षक कर्मचारियों को बांटे मास्क
देहरादून। रेडक्रास सोसायटी उत्तराखंड के राज्य प्रतिनिधि सुभाष सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए शुक्रवार को जन जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों को 60 मास्क, सैनिटाइजर और ग्लब्स बांटे गए।
अभियान की शुरूआत गांधी आश्रम चंद्रनगर नियर राजकीय प्राथमिक शिक्षक सहकारी समिति के कर्मचारियों से की गई। कार्यालय सचिव आरएस चौहान ने कर्मचारियों व शिक्षकों से अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करना चाहिए। समिति के लेखाकार दिनेश नेगी ने कहा कि शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूकनकिया जाना आवश्यक है। सभी लोग प्रधानमंत्री के संदेश को साकार करने का प्रयास करें। शिक्षक नेता अतीक अहमद ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी उत्तराखंड के वालिंटियर एवं मैनेजमेंट कमेटी जन जागरूकता का सराहनीय कार्य कर रही है।
