Mon. Nov 25th, 2024

Breaking News : भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत

-उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज (prayagraj) से भाजपा सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Dr Rita Bahuguna Joshi) की 6 साल की पोती कीया की पटाखे से झुलसने से मौत, दीवाली रात हुआ था हादसा

शब्द रथ न्यूज (shabd rath news)। प्रयागराज में भाजपा सांसद (bjp MP) रीता बहुगुणा जोशी (reeta bahuguna joshi) की पोती (grand daughter) कीया की पटाखे (crackers) से झुलसने के कारण मौत (death) हो गई। दीपावली पर हुई इस दर्दनाक घटना से परिवार सदमे है।
उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज (prayagraj) से भाजपा सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Dr Rita Bahuguna Joshi) की 6 साल की पोती कीया की पटाखे से झुलसने से मौत हो गई है। दीवाली की रात को पटाखा जलाते समय किया जोशी गंभीर रूप से झुलस गई थी। डॉक्टरों ने बताया था कि वह करीब 60 फीसदी तक झुलस गई थी। प्रयागराज के निजी अस्पताल में किया का इलाज किया जा रहा था। लेकिन, डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए और इलाज के दौरान गंभीर रूप से झुलसी बच्ची की मौत हो गई।

दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था शिफ्ट

सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री (difence minister) राजनाथ सिंह (rajnath Singh), केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (health minister) हर्षवर्धन (harshvardhan) और सीएम (cm) योगी आदित्यनाथ (yogi Aditya Nath) से बात कर बेहतर इलाज के लिए मदद मांगी थी। इसके बाद बच्ची का इलाज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट होना था।

कोरोना से लड़ाई जीतकर लौटी थी घर

गौरतलब है कि बच्चों के साथ खेलते वक़्त पटाखा फटने से किया गंभीर रूप से झुलस गई थी। 6 साल की कीया जोशी कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुई थी। गुड़गांव के अस्पताल में दादी रीता जोशी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसका इलाज हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *