रिपब्लिक भारत टीवी चैनल पर मुंबई पुलिस ने तरेरी आंखें, लगाए आरोप, भेजा नोटिस
-कंगना राणावत के ऑफिस तोड़े जाने के समय वहां भीड़ को इकट्ठा करने का आरोप, रिपोर्टर को भेजा नोटिस
-अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अर्णव गोस्वामी और उनकी टीम की रिपोर्टिंग से बौखलाई हुई है मुंबई पुलिस, इसलिए किया जा रहा प्रशासन, चैनल का आरोप
शब्द रथ न्यूज। रिपब्लिक भारत न्यूज चैनल के खिलाफ मुंबई पुलिस उतर गई है। पुलिस ने चैनल के रिपोर्टर को समन भेजा है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले (ऑफिस) के बाहर चैनल ने भीड़ इकट्ठा करवाई और भीड़ को उकसाया। इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
कंगना रनौत का बंगला खार पुलिस स्टेशन के तहत आता है। आरोप है कि बंगले के बाहर रिपब्लिक टीवी ने भीड़ को इकट्ठा किया और लोगों को भड़काया। पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर प्रदीप भंडारी को बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा है।
पुलिस का कहना है कि मामले में रिपोर्टर का बयान महत्वपूर्ण है। उन्हें समन मिलने के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। उनसे पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
बंगला तोड़ने वाले दिन वहां आई थी भीड़
9 सितंबर को बीएसमी ने कंगना रनौत का पाली हिल्स स्थित बंगला तोड़ा था। बीएमसी ने कंगना पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया था। बंगले को तोड़ने के समय देश-दुनिया की मीडिया वहां मौजूद था। दौरान कुछ लोग वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे थे। उन्हें मुंबई पुलिस ने खदेड़ दिया था।