Sat. Nov 23rd, 2024

रिपब्लिक भारत और टाइम्स नाउ पर फिल्म इंडस्ट्री का मुकदमा, सलमान खान से लेकर अनिल कपूर तक शामिल

-बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स में लिप्त होने की पोल खुलने से फिल्म इंडस्ट्री के नामी लोग भी बौखलाये, प्रमुख निर्माताओं ने रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में किया मुकदमा

-रिपब्लिक टीवी, उसके प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और पत्रकार प्रदीप भंडारी। टाइम्स नाउ, उसके प्रधान संपादक राहुल शिवशंकर, समूह संपादक नविका कुमार और अज्ञात के खिलाफ दायर किया गया मुकदमा

-मुकदमें में कहा गया है कि दो चैनल बॉलीवुड के लिए अत्यधिक अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, मीडियाकर्मी केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों के तहत कार्यक्रम के प्रावधानों का पालन करें और फिल्म उद्योग के खिलाफ उनकी ओर से प्रकाशित सभी अपमानसूचक सामग्री को वापस ले

शब्द रथ न्यूज। बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स में लिप्त होने की पोल खुलने से फिल्म इंडस्ट्री के नामी लोग भी बौखला गए हैं। इंडस्ट्री के कई प्रमुख निर्माता न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत और टाइम्स नाउ के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए हैं। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे फिल्म स्टार हैं तो करण जौहर, रोहित शेट्टी और यशराज बैनर सरीखे निर्माता निर्देशक भी शामिल हैं।

बॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं ने रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है। निर्माताओं ने न्यायालय से फिल्म उद्योग के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां करने से रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ को रोकने का अनुरोध किया है। साथ ही विभिन्न मुद्दों पर उनके सदस्यों का मीडिया ट्रायल रोकने का भी आग्रह किया है। मुकदमा करने वालों में चार फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशनों और 34 प्रमुख प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं।

इन पर किया गया है मुकदमा

रिपब्लिक टीवी, उसके प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी और पत्रकार प्रदीप भंडारी। टाइम्स नाउ, उसके प्रधान संपादक राहुल शिवशंकर, समूह संपादक नविका कुमार और अज्ञात प्रतिवादियों के साथ-साथ सोशल मीडिया मंचों को बॉलीवुड के खिलाफ कथित तौर पर गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक टिप्पणियां करने या प्रकाशित करने से बचने संबंधी निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

बॉलीवुड के लिए किया जा रहा गंदी भाषा का प्रयोग

डीएसके कानूनी फर्म के जरिये दायर मुकदमें में कहा गया है कि दो चैनल बॉलीवुड के लिए अत्यधिक अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिल्म स्टार के लिए ‘गंदा’ व ‘ड्रगी’ आदि शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये चैनल ‘यह बॉलीवुड है जहां गंदगी को साफ करने की जरूरत है’, ‘अरब के सभी इत्र बॉलीवुड की बदबू को दूर नहीं कर सकते हैं’, ‘यह देश का सबसे गंदा उद्योग है’ आदि ऐसी भाषा का प्रयोग बॉलीवुड के लिए किया जा रहा है। इस मुकदमें में इसी हफ्ते के आखिर में सुनवाई की संभावना है।

मीडिया करे नियमों का पालन

निर्माताओं का कहना है कि वे चाहते हैं कि प्रतिवादी (मीडियाकर्मी) केबल टेलीविजन नेटवर्क नियमों के तहत कार्यक्रम के प्रावधानों का पालन करें।फिल्म उद्योग के खिलाफ उनकी ओर से प्रकाशित सभी अपमानसूचक सामग्री को वापस ली जाय।

मुकदमा दर्ज करने वालों में यह हैं शामिल

न्यूज चैनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वालों में फिल्म और टेलीविजन निर्माता गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई), सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), स्क्रीन राइटर एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए), आमिर खान प्रोडक्शंस, एड-लैब्स फिल्म्स, अनिल कपूर फिल्म और कम्युनिकेशन नेटवर्क, अरबाज खान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, बीएसके नेटवर्क और एंटरटेनमेंट, धर्मा प्रोडक्शंस, रॉय कपूर फिल्म्स, सलमान खान फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस, टाइगर बेबी डिजिटल, विनोद चोपड़ा फिल्म्स, विशाल भारद्वाज पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *